अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। रामधाम निवासी कैंसर पीड़ित व्यापारी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर रूस में बनी कैंसर वैक्सीन लगवाने की गुहार लगाई है। नन्द कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन्हें 2015 से कैंसर का रोग है। लेकिन वर्तमान में यह मर्ज बढ़कर एडवांस स्टेज (चौथे चरण) में पहुंच गया है। जिसका इलाज इमोनोथेरिपी-कीमो ,टाटा मेमोरियल सेटर मुम्बई में चल रहा है। उन्होंने पीएम से मांग की है कि रूस में बनी कैंसर वैक्लीन रूस से बातचीत करके लगवाने की कृपा करें, जिससे उनकी जान बच सके और वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारु रूप से करते हुए खुशहाल रूप से पारिवारिक व सामाजिक जीवन व्ययतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं, जिनके जीवकोपार्जन का वे ही एकमात्र सहारा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...