देहरादून, नवम्बर 12 -- सर । मैं कैंसर पीड़ित हूं। बेटे शराब पीकर आते हैं तथा गाली गलौच करते हैं। पुत्रों को समझाने पर भी झगड़ा करते हैं बेटों से परेशान होकर किराए के मकान में रह रहे हैं। जब डीएम ने बुजुर्ग दंपति की यह व्यथा सुनी तो उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम सविन बंसल ने वाद दायर कर दोनों बेटों को नोटिस जारी किए हैं । जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग एवं उनके पति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया था। उन्होंने बताया था कि उनके 2 बेटे हैं।आरोप लगाया कि बेटे उनके साथ मारपीट करते हैं तथा तथा उनको घर से बाहर निकाल रहे हैं। आरोप लगाया कि बेटे शराब पीकर आते हैं तथा गाली गलौच करते हैं। डीएम बंसल ने कैंसर पीड़ित माता व बुजुर्ग पिता की व्यथा सुन कोर्ट में वाद दर्ज कराते हुए दो बेटों को न...