बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कैंसर पीड़ित एक महिला को इलाज के लिए राशि की दरकार है। कैंसर के इलाज के लिए परिवार की जमा पूंजी खर्च हो गई। प्रवीण कुमार मूल रूप से छतौना नावकोठी के निवासी हैं। विगत 25 वर्षों से प्राइवेट अंग्रेजी शिक्षक के तौर पर बेगूसराय शहर में काम करते आ रहे हैं। प्रवीण कुमार बताते हैं कि उनकी पत्नी मीनू कुमारी विगत दो वर्षों से फेफड़े का कैंसर होने की वजह से मौत से जूझ रही है। वर्ष 2023 में इसके लक्षण दिखे थे। बेगूसराय के ही एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान में इलाज में दो लाख रुपए खर्च हो गये। वर्ष 2024 में मुजफ्फरपुर होमी भाभा संस्थान में जांच की जटिलताओं ने पेशेंट को और बदतर कर दिया। आने जाने और जांच की वजह से यहां भी लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए। कुछ लोगों की सलाह पर मरीज को एसजीपीजीआई लखनऊ ले गये। वहा...