गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में कैंसर पीड़ित महिला का प्लॉट कब्जाने और उसकी चारदीवारी, कमरे और कमरे में रखा सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक प्लॉट विक्रेता ने ही परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जिला सीवान बिहार के गांव महुवल निवासी जीनत फातिमा का कहना है कि उन्होंने 16 नवंबर 2017 को गांव नाहल निवासी यामीन से 100 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। 17 नवंबर 2017 को प्लॉट की रजिस्ट्री हुई थी और इसके अगले दिन उन्होंने प्लॉट पर कब्जा ले लिया था। इसके बाद उन्होंने प्लॉट पर चारदीवारी और कमरा बनाया गया था तथा हैंडपंप भी लगवाया था। जीनत फातिमा का कहना है कि उन्होंने कमरे में लोहे का सामान, रोडी-बदरपुर के कट्टे आदि साम...