बहराइच, जुलाई 15 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल के स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने कहा कि अब नेपालगंज के कैंसर अस्पताल में कैंसर पीड़ितों को निःशुल्क दवा दी जाएगी। नेपाल में कैंसर की दवा न होने के कारण इलाज के लिए विदेश जाने की बाध्यता थी। जो खत्म हो गई। अब अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्ट रिलीफ संस्था ने 37 प्रकार की दवाईयों का सहयोग करने की प्रबद्धता बताई है। पहले चरण की दवाईयां नेपाल आ चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा नेपालगंज के सुशील कोइराला प्रखर कैंसर अस्पताल में भी यह सुविधा उपलब्ध है। संस्था के मार्फत नेपाल सरकार को दवाएं हस्तांतरित की हैं। कहा कि डायरेक्ट रिलीफ ने स्तन व त्वचा संबंधी कैंसर सहित विभिन्न प्रकार की कैंसर मे प्रयोग होने वाली दुर्लभ दवाएं नेपाल को आवश्यकतानुसार आगामी 5 वर्ष तक सहयोग स्वरूप उपलब्ध रहेंगी। कैंसर की...