वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। महामनपुरी (चितईपुर) कालोनी में गुरुवार भोर में कैंसर पीड़ित 70 साल के पूर्व इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने खुद के सिर में लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली। उनकी मौत हो गई। चितईपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राइफल कब्जे में लिया गया है। प्रथम द्रष्टया कैंसर से पीड़ित होने के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ईओडब्ल्यू से रिटायर राजेश कुमार सिंह परिवार के साथ महामनापुरी कॉलोनी में रहते थे। परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और दो बेटियां हैं। उनको गले का कैंसर था। यह अंतिम स्टेज पर चल रहा था। इनका इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में हो रहा था। चिकित्सकों ने बता दिया था कि कुछ दिन ही वह जीवित रह सकते हैं। हालांकि, दर्द काफी था। रोज पेन किलर दिया ज...