गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कैंसर से पीड़ित दो बुजुर्ग महिलाओं ने मंगलवार तड़के अपने मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-56 और सेक्टर-43 में दोनों महिलाएं बीते काफी समय से परिवार के साथ रह रही थीं। सेक्टर-56 में 62 वर्षीय ज्योति वाधवा ने सुबह छह बजे तीसरी मंजिल और सेक्टर-43 में 65 वर्षीय अनीता ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि ज्योति वाधवा पिछले कई वर्षों से कैंसर की स्टेज- 4 से पीड़ित थीं। असहनीय शारीरिक दर्द और मानसिक अवसाद से गुज़र रही थीं। परिजनों ने बताया कि ठीक से नींद नहीं आती थी। मंगलवार तड़के करीब पौने छह बजे, ...