गढ़वा, जुलाई 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। कैंसर पीड़ित युवक गरीबी के कारण थक हार चुका है। उसे जीने की तो इच्छा है पर इलाज नहीं कराने पाने की विवशता उसे अंदर से तोड़ दिया है। विवशता के कारण मन में कई बातें आ रही हैं। प्रखंड हरीगांवा गांव का कैंसर पीड़ित एक युवक ने यह व्यथा बतायी। बताता है कि गरीबी के कारण इलाज कराना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। गांव में एक फुस की झोपड़ी में निवास करने वाला दोनों पैर से दिव्यांग 35 वर्षीय युवक रंजीत कुमार पासवान उर्फ गुड्डू पासवान ने बताया कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसके कमर पर एक घाव था जो ट्यूमर का रूप धारण कर लिया। पैसे के अभाव में वह इलाज कराने से असमर्थ रहा। जब स्थिति बिगड़ी तो वह किसी प्रकार उधार-पधार पैसे लेकर वाराणसी स्थित हेरिटेज अस्पताल पहुंचा। जहां से घाव का जांच सैंपल भेजा गया। रिपोर्ट के अनु...