कन्नौज, अगस्त 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी में निकली निचली गंगनहर के पुल से एक किसान ने छलांग लगा दी। यह नजारा देख वहां काम मच गया कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एक युवक ने पल पर रखी चप्पलों को देखकर छलांग लगाने वाले किसान की पहचान अपने पिता के रूप में की। उसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश को गोताखोरों को कन्नौज से बुलाया है। जिला औरैया के एरवा कुहली गांव निवासी किसान शिवराम सिंह बाथम (55) जो कि कई वर्षो से कैंसर से पीड़ित थे। शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे वह घर से बिना किसी को कुछ बताएं निकले थे। वह खड़िनी नहर पुल पर पंहुचे। वहां पुल पर उन्होंने अपनी चप्पलें उतार कर रख दी और फिर अचानक नहर में छलांग लगा दी। उधर से निकल रहे राहागीर व मौजूद स्थानीय लोग जब तक समझ पाते तब तक नहर में पानी के तेज बहाव में वह बह गया। सूचना पर पहुंच...