प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर एसआरएन के सर्जरी विभाग के बेड संख्या 29 पर भर्ती मरीज की स्थिति अभी स्थिर है। बुधवार को बॉयोप्सी जांच के लिए सैंपल भेजा गया। हंडिया के बरौत के रहने वाले 58 वर्षीय महेश राधेश्याम कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मंगलवार को उनके भतीजे पंकज उन्हें लेकर एसआरएन अस्पताल आए थे। इमरजेंसी में मरीज को दिखाने के बाद वहां से डॉक्टर ने कैंसर विभाग के वार्ड नंबर 14 में रेफर कर दिया था, लेकिन भर्ती नहीं किया गया था। परिजनों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मदद की गुहार लगाई थी उसके बाद मरीज का इलाज शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...