लखनऊ, नवम्बर 13 -- बड़ी आंत के कैंसर से मुकाबला कर रहे 21 वर्षीय अंश श्रीवास्तव के बेहतर इलाज की उम्मीद जगी है। पिता ने रूस सरकार से कैंसर की दवा के ट्रॉयल में बेटे को शामिल करने की मार्मिक अपील की है। रूस सरकार ने सकरात्मक रुख अपनाया। इस संबंध में रूस की तरफ से जवाब भी आया है। अंश श्रीवास्तव बीते दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी हालत लगातार गंभीर होती जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार अब वैकल्पिक इलाज के रूप में ट्रायल वैक्सीन ही उनके जीवन की अंतिम उम्मीद हो सकती है। इसके बाद पिता मनु श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित रूस और साउथ कोरिया के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। पत्र में कहा गया कि उनके पुत्र अंश को रूस में विकसित हो रहे कैंसर वैक्...