अलीगढ़, मई 13 -- फोटो, अलीगढ़। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा की ओर से मंगलवार को कुमार नर्सिंग होम में विशेष ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई। इसमें कैंसर मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श और अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध होगा। मैक्स हॉस्पिटल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. आशीष गोयल ने मैरिस रोड स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को वह मरीजों को देखेंगे। न्यूनतम इनवेसिव, रोबोटिक सर्जरी, प्रिसीजन रेडिएशन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी जैसी आधुनिक तकनीकों से बेहतर उपचार संभव है। सिर और गर्दन के कैंसर में यदि समय पर पहचान हो जाए तो इलाज के नतीजे अच्छे होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...