औरंगाबाद, जुलाई 10 -- गोह, संवाद सूत्र। सामाजिक कार्यकर्ता बेंकटेश शर्मा ने राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर कैंसर पीड़ितों के लिए पेंशन की मांग की। उन्होंने बताया कि कैंसर अब गांवों में भी तेजी से फैल रहा है, जिससे सभी उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। गरीब परिवार इलाज के लिए पैसे की कमी के कारण असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। शर्मा ने वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर कैंसर पीड़ितों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की मांग की। सांसद कुशवाहा ने आगामी मानसून सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...