सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- कैंसर से जूझ रही गंगोह की संयोगिता, अपने पति के साथ कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ गई। आरोप लगाया कि गंगोह कोतवाल ने कथित रूप से मुख्यमंत्री से मिलाने को लेकर उनके पति को सहारनपुर डीएम कार्यालय लाकर सदर थाने में नजर बंद कर दिया। कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है और वह न्याय लेकर ही उठेंगे। कहा जिले का कोई भी प्रतिनिधि आज इन्हें सुनने और देखने को तैयार नहीं है जबकि सब कुछ सरकार को करना है। महिला के पति भोपाल सिंह कश्यप ने कहा कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है जिसके इलाज में घर-बार सब बिक गया। अब मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलना चाहा तो थाना गंगोह प्रभारी ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का वादा कर उन्हें पांच घंटे तक थाना सदर बाजार के हवालात में बैठा कर रखा। मदद की बजाय उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ जिस...