नई दिल्ली, जुलाई 11 -- ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के सहायक कंपनी इक्नोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) ने अमेरिकी कंपनी एब्बवी के साथ ISB 2001 ड्रग के लिए एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग डील पर साइन किए। इस खबर के बाद गुरुवार को शेयर 5.5% और शुक्रवार को 10% अपर सर्किट Rs.2,094.40 पर पहुंच गया। यह डील भारतीय फार्मा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी लाइसेंसिंग डील है।डील की मुख्य शर्तें और वित्तीय लाभ एब्बवी को अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन जैसे विकसित बाजारों के अधिकार मिलेंगे, जबकि ग्लेनमार्क भारत और अन्य उभरते बाजारों में ड्रग का डेवलपमेंट व मार्केटिंग करेगा। ग्लेनमार्क को एब्बवी से $700 मिलियन (लगभग Rs.6,000 करोड़) प्राप्त होंगे। वहीं, क्लीनिकल ट्रायल्स, रेगुलेटरी मंजूरी और कमर्शियल टार्गेट्स पूरे होने पर $1.225 बिलियन तक के अतिरिक्त भुगतान होगा। नेट सेल्...