बुलंदशहर, फरवरी 3 -- जिले में कैंसर के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते लोगों को दिल्ली, गाजियाबाद समेत विभिन्न जनपदों की दौड़ लगानी पड़ती है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर सिर्फ स्क्रीनिंग की जाती है। इस दौरान लक्षण मिलने पर हायर सेंटर रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने 30 वर्ष की उम्र से अधिक कुल 17 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें छह लाख से अधिक के सी-बैक फार्म भरे जा चुके हैं, लेकिन स्क्रीनिंग करीब दो लाख की हो सकी है। हर साल चार फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। हालांकि जिले में कैंसर के इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यहां 30 वर्ष की उम्र के अधिक उम्र की स्क्रीनिंग कर मरीजों को इलाज कराने के लिए रेफर कर द...