नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दीपिका कक्कड़ का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है। इस बीच वह अपनी जिंदगी के अपडेट्स अपने व्लॉग में साझा करती रहती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका रोती दिखीं। उन्होंने और शोएब ने बताया कि सब कुछ ठीक है लेकिन कभी-कभी दिल भारी हो जाता है तो रोना आता है। दीपिका ने कहा कि वह मन से मजबूत हैं। हिम्मत नहीं हारेंगी। इलाज के दौरान कई छोटी-मोटी परेशानियां आती हैं और रोज उठकर किसी नई चीज से डील करना पड़ता है।दीपिका को होती है एंग्जाइटी दीपिका और शोएब व्लॉग में हॉस्पिटल में दिखते हैं। वह अपनी रिपोर्ट्स दिखाकर आती हैं और उन्हें रोना आने लगता है। वह रो पड़ती हैं फिर खुद को संभालती हैं। दीपिका बोलती हैं, 'ऐसा नहीं है मैं हर वक्त इमोशनल फील करती हूं, कुछ दिन होते हैं जिनमें मैं वकाई में खुशी और उम्मीद महूसस करती हूं। कुछ दिन होते हैं जब लगत...