जहानाबाद, जुलाई 10 -- मेहंदीया ( अरवल) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि कलेर में कैंसर से बचाव को लेकर दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। एक कलेर के रामकृत उच्च विद्यालय को एवं दूसरा वलिदाद के कस्तूरबा गांधी एवं मध्य विद्यालय को। वलिदाद में टीकाकरण का निरीक्षण डीआई ओ डॉक्टर महेंद्र शर्मा द्वारा एवं कलेर तथा वलिदाद में डॉक्टर नन्द बिहारी शर्मा द्वारा किया गया। डीआईओ डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका टीकाकरण का कार्य हो रहा है, उनको एक प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय और अगले छ माह के बाद एकबार फिर से इनका दुबारा टीकाकरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...