नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कैंसर जेनेटिक टेस्टिंग का महत्व आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। डॉक्टर इसका उपयोग यह जानने के लिए करते हैं कि क्या व्यक्ति में कैंसर का कारण आनुवंशिक है या नहीं। बता दें, यह टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि यह समझा जा सके कि कैंसर का सबसे अच्छा इलाज कैसे किया जा सकता है और परिवार के सदस्यों को रोगी के कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए क्या करना चाहिए। हालांकि जेनेटिक टेस्टिंग का उपयोग बढ़ने के साथ, इससे जुड़ी कई भ्रांतियां और गलत जानकारी भी फैलने लगी है, जिन्हें दूर करने के लिए एचसीजी हॉस्पिटल में कंसल्‍टेंट मेडिकल ऑन्‍कोलॉजी, डॉ अभिषेक चरण ने बात की। मिथक- अगर टेस्‍ट नेगेटिव है, तो क्या कैंसर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सच्‍चाई- ने‍गेटिव जेनेटिक टेस्‍ट का मतलब यह नहीं है कि कोई जोखिम नहीं है। अधिकांश कैंसर वंशानुगत ...