नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- मैं 21 साल का हूं और मैं चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित हूं। गली-गली रोशन है, लेकिन शायद यह मेरी आखिरी दीवाली हो। सोशल मीडिया पर कैंसर से पीड़ित एक युवक ने यह पोस्ट डाली तो हर कोई भावुक हो गया। कोई अनहोनी की आशंका से दुखी है तो बहुत से लोग चमत्कार की दुआएं मांग रहे हैं। पीड़ित युवक ने reddit पर लिखा है, 'सभी को नमस्कार, मैं 21 साल का शख्स हूं और मुझे चौथी स्टेज का कोलोरेक्टल कैंसर है। 2023 में डिटेक्ट हुआ था। कीमोथेरेपी के कई सेशन और अस्पताल में लंबा वक्त गुजारने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि अब कोई प्रयोग नहीं बचा है। शायद मैं इस साल के अंत तक ना रह जाऊं।' इसके आगे बेहद भावुक संदेश में वह लिखते हैं, 'दिवाली करीब है और सड़कें रोशनी से नहाई दिख रही हैं। यह जानकर दुख होता है कि शायद यह रोशनी मैं आखिरी बार देखूं। मैं ...