विकासनगर, अप्रैल 26 -- श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज उदियाबाग-विकासनगर में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सकों ने 1121 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही कैंसर को लेकर जागरूक किया। खासकर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण, उपचार की जानकारी दी गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है। कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने देश के कई राज्यों सहित उत्तराखण्ड को रेखांकित करते हुए कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि कैंसर जागरूकता ही कैंसर से सबसे पहला बचाव है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किए जिसमें कैंसर जागरूकता होने ...