किशनगंज, फरवरी 13 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर से सुरक्षा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 4 से 10 फरवरी तक कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। कैंसर जागरूकता सप्ताह में जिले 697 लोगों का कैंसर स्क्रीनिंग किया गया, जिसमे स्तन कैंसर का 324 महिलाओं का स्क्रीनिंग तथा 67 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर का स्क्रीनिंग किया गया है। स्क्रीनिंग में 12 कैंसर के (सस्पेक्टेड) संदिग्ध एवं एक हाई सस्पेक्टेड में पहचान हुई है। सस्पेक्टेड लोगों का समय-समय पर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी तथा हाई सस्पेक्टेड महिला का सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में बायोप्सी किया जाएगा। सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. आमना डॉ. आशिया अरशद स्टाफ नर्स साक्षी कुमारी द्वारा स्क्रीनि...