रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 30 -- मुख्यालय स्थित तिलणी में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित निशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के बावत 2100 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को बेहतर उपचार दिया। वहीं इस मौके पर विधायक भरत चौधरी ने विधायक निधि से स्कूल को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। गुरुवार को गुरुराम राय पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत एवं कलश के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अजीत तिवारी ने कैंसर जागरूकता पर व्...