किशनगंज, नवम्बर 8 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता और समय पर जांच की भावना को बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन गैर-संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। मौके पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की टीम, एनसीडी नियंत्रण दल, टीबी यूनिट की टीम तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थितथे। 7 से 14 नवंबर तक चलेगा कैंसर जागरूकता सप्ताह: राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 7 से 14 नवंबर तक कैंसर जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रकार, कारण, शुरुआती लक्षणों और रोकथाम के उपायों के बारे मे...