संभल, फरवरी 9 -- श्रीपीडी टंडन सेवा संस्थान व वात्सल्य लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में गांव आनंदपुर के प्राथमिक विद्यालय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को कैंसर के कारण, बचाव व लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को संस्थान के संस्थापक हेमंत बाबू ने गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर, स्तन कैंसर और मुंह के कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. सत्यम वार्ष्णेय ने कैंसर के प्रति जागरूक रहने व इसके बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने को प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान गजेंद्र राणा व राजीव वार्ष्णेय समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...