कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के परिसर में 27 जून को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर की ओर से नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा कैंसर की जांच, प्रशिक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी । रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी जाएगी। कार्यक्रम के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया तथा संयुक्त सचिव रसेन्दु फोगला ने बताया कि दुदही और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच करवाने और कैंसर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक अवसर है। यह कैंसर को कम करने और इसके शुरुआती पहचान की जानकारी होने में मदद करेगा।

हिंदी...