नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- आइए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो अपनी एक्टिंग के आगे हीरो को भी पानी पिला देती हैं। 90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने तीन साल की उम्र से ही मणिपुरी, भरतनाट्यम और कथक सीखना शुरू कर दिया था। बनारस के बसंत कन्या महाविद्यालय में एडमिशन लिया और खेल कूद में मन लगा लिया। एक समय ऐसा आया कि वह स्टेट-लेवल बास्केटबॉल चैम्पियन बन गईं। इसके बाद वह दिल्ली आ गईं। दिल्ली में उनका एडमिशन धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुआ। उस वक्त वो डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन कोई ये बात मानता नहीं था। उन्होंने खूब पढ़ाई की और उस साल साइंस में सबसे ज्यादा नंबर लाईं, लेकिन धीरे-धीरे उनका ध्यान पढ़ाई से हटकर एक्टिंग की तरफ भागने लगा। उन्होंने 'सौदागर (1991)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, पढ़ाई छोड़ी नहीं। साल 2004 में न्यूयॉर्क शहर ...