दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के तत्वावधान में सोमवार को व्याख्यान शृंखला स्पेक्ट्रम की शुरुआत की गई। इस मासिक शैक्षणिक आयोजन की पहली कड़ी का शुभारंभ सामूहिक दीप प्रज्वलन से किया गया। व्याख्यान शृंखला की पहली कड़ी में एफआईटीटी, आईआईटी, दिल्ली के डॉ. सुजीत कुमार ठाकुर ने आईआईटी, दिल्ली से कैंसर उपचार के क्षेत्र में थेरानोस्टिक्स में उपयोग के लिए अत्यधिक कैंसर-रोधी, सक्रिय, गैर-साइटोटॉक्सिक, जल में घुलनशील नैनोकार्बन सामग्री विषय पर अपने शोध कार्य पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैंसर तब होता है जब शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और कभी-कभी ऊतकों की गांठें यानी ट्यूमर बनने लगती है। इससे ये आसपास के स्वस्थ ऊतकों पर भी आक्रमण कर उन्हें नष्ट करने लग जाती हैं। अपने शोध कार्य से सं...