गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर। एम्स में सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के प्रोजेक्ट उम्मीद के तहत स्कूल आधारित राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में जिले के कुल सात विद्यालयों के 753 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि कैंसर की रोकथाम की शुरुआत जागरूकता से होती है। जब हम स्कूली बच्चों तक पहुंचते हैं तो हम स्वास्थ्य चेतना के बीज बोते हैं और एक ऐसे समाज की नींव रखते हैं जो कैंसर-मुक्त भारत की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करता है। प्रत्येक विद्यालय में कैंसर जागरूकता सत्र, शिक्षाप्रद लघु फिल्म प्रदर्शन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो....