हल्द्वानी, जुलाई 20 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित एमआईईटी कॉलेज ने धूम्रपान और तंबाकू जनित कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर रविवार को एक विशेष स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी के कैंसर सर्जन डॉ. सौरभ नंदी ने छात्रों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज डायरेक्टर डॉ. तरुण सक्सेना, डॉ. बीएस बिष्ट, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल उषा पॉल, पैरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. शैफाली कपूर, उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर मनोज जोशी और डिजिटल हेड तारा सिंह ने किया। डॉ. सौरभ नंदी ने तंबाकू और धूम्रपान कैंसर के मुख्य कारणों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...