लखनऊ, नवम्बर 10 -- -केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया, कैंसर संस्थान के पास अपना लाइसेंस हैं लखनऊ. रजनीश रस्तोगी कैंसर के दर्द से मरीजों को राहत दिलाने में अहम दवा मॉर्फिन टैबलेट नहीं मिल पा रही है। सिर्फ चुनिंदा सरकारी संस्थान व आधा दर्जन मेडिकल स्टोर में ही दवा मिल पा रही है। दर्द से परेशान मरीज दवा की खातिर भटक रहे हैं। कई अंगों के कैंसर में मरीजों को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ती है। डॉक्टर दर्द से बचाने के लिए मरीजों को कई प्रकार की दर्द निवारक दवा देते हैं। कई बार दवाएं फेल हो जाती हैं। मरीज को दर्द से राहत नहीं मिल पाता है। ऐसे में मरीज को मॉर्फिन टैबलेट देने की जरूरत पड़ती है। लेकिन यह दवा मरीजों को मिलने में खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। मरीजों का दबाव अधिक शहर के आधा दर्जन मेडिकल स्टोर के पास ही मॉर्फिन टैबलेट की बिक्री का लाइसेंस है। ज...