अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने मंगलवार को यहां शिवम केयर सेंटर में यूरोलॉजी और गाइनी-ऑन्कोलॉजी ओपीडी का शुभारंभ किया। सीनियर कंसल्टेंट डॉ. द्वीप जिंदल ने मीडिया को बताया कि वह माह के पहले मंगलवार को ओपीडी में मरीजों को परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं व्यस्त जीवनशैली या जागरूकता की कमी के कारण शुरुआती लक्षणों को अनदेखा कर देती हैं, जबकि कैंसर के उपचार में देरी से जोखिम काफी बढ़ जाता है। फीमेल यूरोलॉजी में भी रोबोटिक तकनीक के आने से यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस और पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स जैसी समस्याओं के उपचार में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इस अवसर पर डॉ. नीकिता गर्ग व डॉ. मनोज गर्ग भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...