नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- निरंकार सिंह,पूर्व सहायक संपादक, हिंदी विश्वकोश आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस है। चिकित्सा विज्ञान में आजकल कई अलग पद्धतियों से कैंसर का उपचार किया जाता है और ये पद्धतियां कई मामलों में कारगर भी साबित हो रही हैं। इनमें से ही एक पद्धति 'इम्यूनोथेरेपी' है। इसमें कैंसर सेल्स से लड़ने के लिए हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाया जाता है। इम्यूनोथेरेपी में रोगी के रोग प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) में सामान्य ट्यूमर मार्कर लगाने के लिए मैसेंजर आरएनए का उपयोग किया जाता है। दरअसल, इसका लक्ष्य इम्यून सिस्टम को इस प्रकार से विकसित करना है कि वह कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर उनका मुकाबला कर सके। दुनिया भर में वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल के वर्षों में जीआरपी (ग्लूक...