नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कैंसर, किडनी की बीमारी, टीबी, हृदय रोग सहित कई पुरानी बीमारियों के इलाज में दवा के साथ पौष्टिक आहार लेना काफी फायदेमंद है। इससे मरीज को बीमारी से जल्द उबरने में मदद मिलती है। इसलिए ओपीडी में मरीजों की बीमारी की जांच और इलाज के साथ-साथ पोषण की स्क्रीनिंग करना भी जरूरी है। एम्स में आयोजित दक्षिण एशियाई पैरेंट्रल और एंटरल न्यूट्रिशन (एसएपीईएन) कांफ्रेंस में डॉक्टरों ने यह बात कही। इस कांफ्रेंस का आयोजन आईएपीईएन (इंडियन एसोसिएशन फॉर पैरेंट्रल और एंटरल न्यूट्रिशन) ने किया। कांफ्रेंस में डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने इलाज में पोषण के महत्व पर चर्चा की। आईएपीईएन इंडिया के अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर तिम्मनप्याती ने कहा कि कैंसर के मरीज का वजन तेजी से कम होता है। अध्ययन में यह बात आ चुकी है कि यदि इलाज के सा...