नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारत में कैंसर से होने वाली मौतों के लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। वैश्विक कैंसर डेटा के विश्लेषण के बाद यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में हर पांच में से तीन लोग कैंसर के निदान के बाद दम तोड़ देत हैं। इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अध्ययन में पाया गया कि चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर की घटनाओं के मामले में तीसरे स्थान पर है, और दुनिया भर में कैंसर से मौत के 10 प्रतिशत से अधिक मामले भारत में सामने आते हैं, जो चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। द लांसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया के जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर की वजह से अमेरिका में मृत्यु दर का अनुपात लगभग चार में से एक पाया गया, जबकि चीन में यह दो में से एक था। शोधकर्ताओं के अनुमान के...