गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के मरीजों में कैंसर की समय से पहचान करने की तैयारी है। इसे लेकर बुधवार की देर रात तक शहर के एक होटल में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सहयोगी संस्था जपाइगो की मदद से हुई इस बैठक के दौरान रोडमैप तैयार किया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कैंसर की पहचान और इलाज के संबंध में सभी प्रतिभागियों से आवश्यक सुझाव मांगे। एम्स की तरफ से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. शिखा सेठ, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ. रामशंकर रथ, डॉ. प्रदीप खरया, डॉ. प्रीती प्रियदर्शिनी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. रुमा सरकार, महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एं...