रिषिकेष, नवम्बर 20 -- एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग शिक्षा और अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र की ओर से इन यंग वूमेन फाउंडेशन यूएसए के सहयोग से गुरुवार को स्तन कैंसर विषय पर अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने किशोरियों और महिलाओं में बढ़ते कैंसर की रोकथाम के लिए समय रहते जांच कराने पर जोर दिया। एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का अधिक इस्तेमाल कैंसर मामलों को बढ़ाने का कारण बन रहा है। बताया कि स्तन कैंसर कई जोखिम कारकों, जैसे जीवनशैली, आनुवंशिकता और पर्यावरणीय कारण से प्रभावित होता है। युवा महिलाओं की नियमित स्क्रीनिंग आवश्यक है। पहचान विधियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसको लेकर किशोरियों और महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बीमारी की जांच के लिए मोबाइल वैन के उपयोग की भी संभावना बता...