जमशेदपुर, मई 25 -- कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो जाए तो परिवार बिखरने लगता है। मरीज के साथ परिवार के लोग भविष्य को लेकर अवसाद में चले जाते हैं, क्योंकि कैंसर की जांच और इलाज में लाखों रुपये खर्च होने लगते हैं। सरकारी सुविधा नहीं मिले तो कैंसर मरीज का परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगता है। एक तो मरीज को लेकर लोग चिंतित रहते हैं, दूसरे समय पर इलाज के लिए पैसे जुटाना बड़ी चुनौती बन जाती है। कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद करीबी लोग भी उस परिवार से दूरी बनाने लगते हैं। ऐसे में पीड़ित और उसका परिवार समाज में अलग-थलग पड़ जाता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो ऐसी स्थिति से उबर पाते हैं। आज के दौर में संसाधन होने पर कैंसर जैसी बीमारी को भी मात देकर लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं। जमशेदपुर में भी दर्जनों ऐसे लोग है, जो समय पर इलाज कराकर परिवार के साथ हैं। झा...