कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर। गुजैनी में कैंसर से परेशान युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उनकी पत्नी बच्चे को स्कूल लेने गई थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बर्रा आठ निवासी 36 वर्षीय रवी दुबे दादानगर स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी अलका और एक बेटा है। परिजन ने बताया कि करीब दो साल से रवी कैंसर से ग्रसित थे। मंगलवार को उनकी पत्नी बच्चे को स्कूल लेने गई थी। इस बीच रवी ने पंखे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। जब उनकी पत्नी बच्चे के साथ घर लौटी तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि दो साल से इलाज होने के बावजूद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बेहतर इलाज के लिए रुपये नहीं होने के लिए वह अक्सर आत्महत्या करने की बा...