प्रयागराज, सितम्बर 17 -- ईश्वर शरण महाविद्यालय में महिला सेल एवं एनएसएस की ओर से बुधवार को स्वास्थ्य शिक्षा एवं परीक्षण शिविर लगाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना ओझा ने बताया कि ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनते जा रहे हैं। इनकी प्रारंभिक पहचान जीवन बचाने में सहायक हो सकती है। प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। प्रो. अमिता पांडेय और डॉ. एपी सिंह ने तनाव प्रबंधन तथा सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण विकसित करने के उपाय बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...