कुशीनगर, जुलाई 23 -- कुशीनगर। सीएचसी विशुनपुरा परिसर में गुरुवार को निःशुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह आयोजन हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर द्वारा किया जायेगा। जानकारी संस्थान के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया एवं संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीपी अवस्थी द्वारा समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में जांच, प्रशिक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा रोगियों को नि:शुल्क दवा भी वितरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...