प्रयागराज, जनवरी 13 -- अनिकेत यादव प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने कैंसर की दवा के लिए पांच नए यौगिक विकसित किए हैं। ये यौगिक कॉपर, कोबाल्ट, जिंक, मैंगनीज और निकिल जैसी धातुओं के अणुओं तथा थायजोल शिफ बेस से तैयार किए गए हैं। प्रो. सिंह का दावा है कि ये नए यौगिक फेफड़े (लंग्स) और स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर की कोशिकाओं पर पहले से प्रचलित कैंसर दवा की तुलना में अधिक प्रभावी साबित हुए हैं। अध्ययन के दौरान कंप्यूटर आधारित इन सिलिको स्टडी के माध्यम से यौगिकों की बाइंडिंग क्षमता, ऊर्जा मान और डॉकिंग स्कोर का विश्लेषण किया गया। परिणामों में पाया गया कि नए यौगिकों ने पुरानी कैंसर दवा केवी-1019 की तुलना में अधिक कारगर तरीके से काम किया। इसके बाद प्रयोगशाला स्तर पर इन विट्रो (कृत्रिम परिवेशीय...