बुलंदशहर, जून 1 -- अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव जीराजपुर में कैंसर पीड़ित पति की दवा लेने गई महिला से आरोपी बाबा ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना सिकंदराबाद के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पति कैंसर से पीड़ित है। उसके एक रिश्तेदार ने अहमदगढ़ के गांव जीराजपुर में बाबा रूप किशोर उर्फ क्रांतिवेश कैंसर की दवा देते हैं। एक महीने पूर्व वह अपने पति के साथ बाबा के यहां कैंसर की दवा लेने आई थी, लेकिन दवा न मिलने के कारण बाबा ने उसको दोबारा बुलाया। शनिवार को वह कैंसर पीड़ित पति की दवा लेने जीराजपुर आई। दवा देने के बहाने बाबा ने उसको ऊपर कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर बाबा ने मेरे साथ मारपीट भी क...