हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने रविवार को सीवर ओवर फ्लो हो कर सड़कों में चारों तरफ पसर गया। जिससे वहां से गुजरने वाले यात्रियों ने काफी परेशानी का सामना किया। रविवार सुबह हुई बरसात के चलते शहर में कई जगह जलभराव हुआ। वहीं कई जगह पर सीवर लाइन चोक हो गई। कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने एक सीवर ओवर फ्लो हो गया। कैंसर इंस्टीट्यूट व एसटीएच जाने वाले लोगों ने सबसे ज्यादा परेशानी झेली। वहीं पास पर मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले नरेश जोशी ने बताया कि सीवर के ओवर फ्लो होने की शिकायत नगर निगम में कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...