कन्नौज, फरवरी 12 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कैंपस में बने कैंसर अस्पताल के भवन की हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई चार सदस्यी टीम ने भवन का निरीक्षण किया। जल्द ही अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। जिलाधिकारी की संस्तुति आते ही मेडिकल प्रशासन हैंडओवर लेकर हृदय रोग अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कर देगा। बीते आठ वर्ष पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज के कैंपस में 150 करोड़ के अधिक की लागत से कैंसर अस्पताल का भवन बनाया गया था। जिसमें हृदय रोग संबंधित सभी सुविधाओं को सम्मिलित किया गया था। जिससे क्षेत्र के गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। कैंसर अस्पताल के बाद अब हृदय रोग अस्पताल की चलाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल के निर्देश पर उसका तकनीकि परीक्षण के ल...