मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। जनपद वासियों द्वारा श्री बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश में बन रहे कैंसर अस्पताल के लिए जनसहयोग से 14 000 हजार ईट भेजे जा रहे हैं। ईट से लदा ट्रक को हनुमंत कृपा सेवा समिति श्री सुंदरकांड पाठ परिवार के मुखिया चंद्रशेखर अग्रवाल ने सनातनी झंडा दिखाकर रवाना किया। ट्रक की रवानगी प्रेम नगर चकिया शिव मंदिर से छतरपुर के लिए भेजा गया। हनुमत कृपा सेवा समिति सुंदरकांड परिवार मऊ से सम्बद्ध श्री बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा श्री बागेश्वर धाम छतरपुरा मध्य प्रदेश में निर्माणधीन कैंसर अस्पताल के सहयोग के लिए मऊ जनपद की मिट्टी से निर्मित लगभग 14000 ईट को ट्रक के माध्यम से भेजा गया। सेवादार मोतीलाल विश्वकर्मा ने कैंसर अस्पताल के लिए जन सहयोग के माध्यम से पैसा इकट्ठा कर 14000 ईट खरीद कर कैंसर अस्पताल के लिए भिजवाया। समाज मे...