बेगुसराय, फरवरी 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय बजट में बिहार के सदर अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र खोलने की घोषणा की गयी है। इसके तहत सदर अस्पताल में भी डे केयर कैंसर केंद्र खुलेगा। इसके तहत अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस केंद्र के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही इसे वार्ड का अंतिम रूप दिया जाएगा। इस केंद्र के खुलने से कैंसर पीड़ित मरीजों को अधिक लाभ होगा। इसका सीधा फायदा वैसे कैंसर मरीजों को अधिक लाभ होगा जिन्हें कीमोथ्रपी की जरूरत है। डीएस ने बताया कि कीमोथ्रेपी कराने के लिए जिले के लोगों को पहले पटना, दिल्ली, यूपी, मुंबई समेत दूसरे शहरों जाना पड़ता था। आर्थिक रूप से मजबूत वाले मरीज तो दूर जाकर भी कीमोथ्रेपी करा लेते थे। भले ही उन्हें अधिक खर्च करना हो। लेकि...