प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओर से सोमवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत 'न्यूक्लियर मेडिसिन के मूलभूत सिद्धांत पर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता अमेरिका के ट्रिनिटी हेल्थ ऑफ न्यू इंग्लैंड, कनेक्टिकट से आईं वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट, न्यूक्लियर मेडिसिन की मेडिकल डायरेक्टर और रेडिएशन सेफ्टी कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. भावना राठौर ने कहा कि जिस तरह महाकुम्भ श्रद्धालुओं के लिए आस्था, परंपरा और चिकित्सा का संगम होता है, उसी तरह न्यूक्लियर मेडिसिन आधुनिक चिकित्सा का एक पवित्र संगम है, जो कैंसर, हृदय रोग, थायराइड और ब्रेन डेड जैसी जटिल बीमारियों की सटीक पहचान और उपचार में सहायक है। डॉ. भावना राठौर ने थायराइड न्यूक्लियर स्कैन, हाइपरथायरायडिज्म में आयोडीन स्कैन, फेफड़ों के लि...