देहरादून, जुलाई 23 -- जिला प्रशासन ने फीस बढ़ाने के मामले में कैंब्रियन स्कूल प्रबंधन पर शिकंजा कसा है। मुख्यमंत्री के निर्देश और जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद कैंब्रियन हॉल स्कूल अब बैकफुट पर आ गया है। स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से 10 प्रतिशत फीस वृद्वि को 05 प्रतिशत कम कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल पर सख्त प्रवर्तन एक्शन के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन के एक्शन के बाद स्कूल ने कही से भी खरीदें किताबें और ड्रेस को लेकर पत्र जारी कर अंडरटेकिंग देनी पड़ी है। स्कूल पर जिला प्रशासन का सख्त प्रवर्तन एक्शन से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा सबका अधिकार, अभिभावकों और...