रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में सोमवार को परमजीत कौर ने बतौर निदेशक सह प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया। परमजीत कौर पिछले पैंतीस वर्षों के कार्यकाल में राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्राचार्या सहित विभिन्न पदों में दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। वर्तमान में वह सीबीएसई द्वारा संचालित डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसमें नवाचारों को प्रेरित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...